HEADS आया तो WHISKEY TAILES आया तो VODKA,
जमीन पर खड़ा रहा तो RUM और हवा में रहा तो 31st से दारु बंद.
.....बेवड़ा
🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺
💜💜💜💜
शराबी बनकर खुश हो लेता हूँ,
हर जाम से दर्द भर लेता हूँ,
एक बेवफा का नशा तो मुझे हर पल रहता है,
इस शराब से थोड़ा होश संभाल लेता हूँ !
🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺
💜💜💜💜
रोक दो मेरे जनाज़े को जालिमों,
मुझमें जान आ गयी है,
पीछे मुड़के देखो कमीनो,
दारू की दुकान आ गयी है !
🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺
💜💜💜💜
तन्हाई में कहते है लोग जरा महफ़िल में जिया करो ,
पैमाना लेके बिठा देते है मैखाने में और कहते है जरा कम पिया करो !
🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺
💜💜💜💜
5 ग्लास दूध पियो फिर दीवार हिलाने की कोशिश करो, नही हिलेगी.
5 पैग पियो और दीवार की तरफ देखो दीवार अपने आप हिलने लगेगी !
🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺
💜💜💜💜
चुप चाप चल रहे थे अपनी मंज़िल की ओर ,
फिर ठेके पर नज़र पड़ी और गुमराह हो गये हम !
🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺
💜💜💜💜
तेरी आँखों के ये जो प्याले हैं,
मेरी अँधेरी रातों के उजाले हैं,
पीते है जाम पर जाम तेरे नाम का,
हम तो शराबी बिना शराब वाले हैं
🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺
💜💜💜💜
पीके रात को हम उनको भुलाने लगे,
शराब में गम को मिलाने लगे,
दारू भी बेवफा निकली यारों,
नशे में तो वो और भी याद आने लगे !
🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺
💜💜💜💜
जाम पे जाम पिने से क्या फायदा,
शाम को पी सुबह उतर जाएगी,
अरे दो बूँद मेरे प्यार की पी ले,
ज़िन्दगी सारी नशे में डूब जाएगी !
🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺
💜💜💜💜
दूसरों के लिए ख़राब ही सही,
हमारे लिए तो ज़िन्दगी बन जाती है,
सौ ग़मों को निचोड़ने के बाद ही,
एक कतरा शाराब बन जाती है !
🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺🍺
💜💜💜💜
0 comments:
Post a Comment