न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।
💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋
💚💚💚💚
मेरा रेशा-रेशा मुझमें तेरे होने की गवाही देता है,
क्या कम है कि मुझे हर जगह बस तू ही दिखाई देता है।
💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋
💚💚💚💚
बेताब सा रहने की आदत पड़ गई,
दिल में उनके प्यार की खुशबू बिखर गई,
आँखों से गुजरे थे वो एक ख्वाब की तरह,
उनकी हसीं सूरत मेरे दिल में उतर गई।
..... विशाल बाबू
💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋
💚💚💚💚
फिज़ाओं से उलझकर एक हसीं ये राज़ जाना है,
जिसे कहते हैं मोहब्बत वो नशा ही कातिलाना है।
💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋
💚💚💚💚
अब किससे कहें और कौन सुने जो हाल तुम्हारे बाद हुआ,
इस दिल की झील सी आँखों में एक ख़्वाब बहुत बर्बाद हुआ,
यह हिज्र-हवा भी दुश्मन है उस नाम के सारे रंगों की,
वो नाम जो मेरे होंठों पर खुशबू की तरह आबाद हुआ।
💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋
💚💚💚💚
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है.
वो अपना हो न हो ,दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।
💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋
💚💚💚💚
ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है, मोहब्बत के लिए,
फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।
💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋
💚💚💚💚
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है !
💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋
💚💚💚💚
हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर नाराज नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में हमारी जान बसती है।
💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋
💚💚💚💚
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!
💋💋💋💋💋💋💋💋💋💋
💚💚💚💚
0 comments:
Post a Comment