Friday, October 18, 2019

PROMISE SHAYARI IN HINDI | वादा शायरी हिंदी में




ज़िन्दगी में सारे दर्द गम हुए,
तेरे आ जाने से प्यार के सिलसिले सुरु हुए,
तू मिला है तो अब ये गम है,
प्यार ज्यादा है मगर तेरा एतबार ही कम  है  !
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞




💝💝💝💝



बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो 
अदाओ से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहों में सारा जहा घुमाते हो   !
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞




💝💝💝💝



वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नही,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं।
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞




💝💝💝💝



हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे
अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे
कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हे
ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞




💝💝💝💝



मन-ही-मन करते हो बाते,
मन-ही-मन करते हो बाते,
दिल की हर बात कह जाते हो…
एक बार लेलो बाहों में अब तो सजना,
यही बात कहते कहते रुक जाते हो  !
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞



💝💝💝💝


 
ना करते तुम कोई वादा पूरा,
ना करते कोई इरादा पूरा,
साथ निभाने की बात करते हो,
पहले प्यार तो करलो पूरा,
ये वादा है मेरा तुमसे आज,
छोड़ेंगे ना कभी तुम्हारा साथ !
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞



💝💝💝💝



लग जा गले फिर यह हसीन रात हो  ना हो,
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो  ना हो  !
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞



💝💝💝💝



वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे.
ज़रूरत पड़े तो दिल से पुकारना,
मर भी गए तो मोहलत लेकर आयेंगे !
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞



💝💝💝💝



क्यों  उदास उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मानाने की,
प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख  दूँगा ,
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞



💝💝💝💝

0 comments:

Post a Comment