खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
ग़म क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िंदगी मे इतना हँसाए आप को।
जब भी तन्हाई में आपकी याद आती है,
हजारों ऐब हैं मुझमें नहीं कोई हुनर बेशक,
तू मेरी हर कमी को खूबी में तब्दील कर देना,
एक खारे समंदर सी हस्ती है मेरी ए ख़ुदा ,
तू अपनी रहमतों से इसे मीठी झील कर देना।
दिल मिले किसी को तो किसी को दिलदार मिले,
किसी को मिले गुल तो किसी को गुलजार मिले,
फूल मिले किसी को तो किसी को फूलों का हार मिले,
दुआ है रब से के हर मोड़पर मुझे आप सबका प्यार मिले।
चाँद सितारों से सजाए आप को,
ग़म क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िंदगी मे इतना हँसाए आप को।
जब भी तन्हाई में आपकी याद आती है,
होंठों पर बस एक ही फ़रियाद आती है,
खुदा आपको जिंदगी में हर ख़ुशी दे,
क्योंकि हमारी ख़ुशी आपके बाद आती है।
हजारों ऐब हैं मुझमें नहीं कोई हुनर बेशक,
तू मेरी हर कमी को खूबी में तब्दील कर देना,
एक खारे समंदर सी हस्ती है मेरी ए ख़ुदा ,
तू अपनी रहमतों से इसे मीठी झील कर देना।
इस जहां में तेरी यादों के सिवा कुछ भी नहीं,
दिल में गुजरी बातों के सिवा कुछ भी नहीं,
भगवान करे तू जहाँ भी रहे सदा खुश रहे,
मेरे लबों पर इन दुआओं के सिवा कुछ भी नहीं।
किसी को मिले गुल तो किसी को गुलजार मिले,
फूल मिले किसी को तो किसी को फूलों का हार मिले,
दुआ है रब से के हर मोड़पर मुझे आप सबका प्यार मिले।
0 comments:
Post a Comment