Tuesday, November 27, 2018

DOSTI SHAYARI

एक प्यारा सा दिल जो, कभी नफरत नहीं करता, 
एक प्यारी सी मुस्कान जो, कभी फीकी नही पड़ती, 
एक एहसास जो कभी दु:ख नहीं देता, 
दोस्ती एक रिश्ता है जो कभी खत्म नहीं होता।





तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी, 
तुम्हारे बिना इन आंखों में रौशनी न रहेगी, 
   क्या कहें क्या गुजरेगी इस दिल पर ऐ दोस्त, 
हम जिंदा तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी।




वादा करते हैं आपसे हमेशा दोस्ती निभाएंगे, 

कोशिश यही रहेगी आपको नहीं सतायेंगे, 
जरुरत कभी पड़े तो दिल से पुकार लेना, 
किसी और के दिल में होंगे तो भी चले आएंगे।





मांगी थी दुआ हमने रब से, 
मुझे दोस्त दो जो अलग हो सबसे, 
उसने मिला दिया हमें आपसे, 
और कहा ये अनमोल है सबसे।





दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है, 

दोस्ती सुख दुःख की पहचान होती है, 
रूठ भी जाये हम तो दिल से मत लगाना, 
क्योंकि दोस्ती थोड़ी सी नादान होती है।

1 comment: