Monday, November 26, 2018

ROMENTIC SONG

तेरा जुनूं   चढ़ा दे इन आँखों में , तेरा नशा चढ़ा दे इन बातों पे 
तू बना के जोगन अपनी मुझे , मेरी नींद उदा दे रातों में  ||



ये लट पड़ी मेरे गलों पर , जो तूने एक दिन निकाली थी 
तू करीब आकर इसे संवार दे , ख़्वाहिश है इस मतवाली की ||



मैंने कर लिया है श्रृंगार सभी , अब कमरबंद ख़ुद बांध दे तू 
आ जाए जो लाली गलों पर , कुछ इस तरह मुझे छू ले तू || 



हो हाथों  में  हाथ  तेरा  ,  एक क़िस्सा ऐसा उलझा दे तू 
तूने लिखना कहां से क्या शुरू किया , इस बात को भी सुलझा ना सकूं || 



हो हाथ तेरा और कमर मेरी  ,और  सांसे उलझी  हो तेरी सासों में 
हो जाऊं बेख़बर इस दुनिया से , तू डूबा दे  यूं  अहसासों  में  || 



तेरा जुनू  चढ़ा दे इन आँखों में , तेरा नशा चढ़ा दे इन बातों पे 
तू बना के जोगन अपनी मुझे , मेरी नींद उदा दे रातों में  || 



...... वंशिका सेन   

0 comments:

Post a Comment