अपने हर सपने को दिल में रखों,
रास्ते को अपने कदमो में रखों,
हर एक जीत आपकी हैं बस ,
लक्ष्य को अपनी आँखों में रखों।
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है।
जिसने रातों से जंग जीती है,
वही सूर्य बनकर निकलता है।
आगे बढ़ना है तो बहरे बन जाओ ,
कुछ लोगो को छोड़ कर बाकि
सब मनोबल गिराने वाले ही मिलेंगे ।
वो धूप थी कि ज़मीं जल के राख हो जाती ,
बरस के इस बार बड़ा काम कर गया पानी ।
मुह से मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,
ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल की शान.
.......... विशु
रास्ते को अपने कदमो में रखों,
हर एक जीत आपकी हैं बस ,
लक्ष्य को अपनी आँखों में रखों।
उन परिंदों को क़ैद करना मेरी आदत नहीं,
जो दिल के पिन्जरे में रह कर भी,
दूसरों के साथ उड़ने का सोचते है ।
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है।
जिसने रातों से जंग जीती है,
वही सूर्य बनकर निकलता है।
किसी का दिल दुखाना
समुद्र में फेंके गए पत्थर के समान है,
वो पत्थर अंदर कितना गहरा जायेगा
इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है!
आगे बढ़ना है तो बहरे बन जाओ ,
कुछ लोगो को छोड़ कर बाकि
सब मनोबल गिराने वाले ही मिलेंगे ।
वो मजबूरी मौत है जिस
में कासे को बुनियाद मिले ,
प्यास की शिद्दत जब बढ़ती है
तो डर लगता है पानी से ।
वो धूप थी कि ज़मीं जल के राख हो जाती ,
बरस के इस बार बड़ा काम कर गया पानी ।
ज़िन्दगी को समझना है तो पीछे देखो,
और अगर जीनी है तो आगे देखो ।
मुह से मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,
ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल की शान.
होकर मायूस न युं शाम
की तरह ढलते रहिये,
ज़िन्दगी एक भोर है सूरज
की तरह निकलते रहिये ।
0 comments:
Post a Comment